spot_img
HomeBreakingबत्तरा ब्रदर्स अपनी माँ के अंतिम संस्कार में भिड़ गए।

बत्तरा ब्रदर्स अपनी माँ के अंतिम संस्कार में भिड़ गए।

spot_img
spot_img

जालंधर शहर के मशहूर बत्तरा परिवार का प्रॉपर्टी को लेकर आपस में विवाद चल रहा है। जिसके चलते दोनों भाईयों में झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। काला बत्तरा और हीरा बत्तरा दोनों भाईयों के बीच चल रहा विवाद आज उस समय हिंसक रूप धारण कर गया, जब बत्तरा ब्रदर्स अपनी मां पुष्पा बत्तरा के अंतिम संस्कार पर हरनामदासपुरा शमशानघाट में आपस में भीड़ गए।

जानकारी के अनुसार गोपाल नगर स्थित बत्तरा पैलेस केे मालिक काला बत्तरा और हीरा बत्तरा की मां श्रीमति पुष्पा बत्तरा का देहांत हो गया था। श्रीमति पुष्पा बत्तरा की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार आज हरनामदासपुरा शमशानघाट में ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि यह विवाद काला बत्तरा और हीरा बत्तरा परिवार के बीच मृतक मां का चेहरा देखने को लेकर हुआ। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई और मारपीट के दौरान संस्कार के लिए रखी गई लकड़ियां उठा कर एक दूसरे पर बरसाई गई। अंतिम संस्कार के दौरान हुई मारपीट की घटना से भगदड़ मच गई। सूचना मिलने पर थाना 2 की पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी अनुसार कुछ लोगों को चोटें भी लगी है।

थाना नः 2 के SHO सुखबीर सिंह से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे गई थी। लेकिन पुलिस के पहुंचने तक परिवार के रिश्तेदारों ने मामले को शांत करा दिया था। दोनों भाईयों के परिवारों ने अभी तक पुलिस को कोई भी शिकायत नहीं दी है।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल