Amritsar :- मिलीं जानकारी के अनुसार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की नई प्रधान बीबी जागीर कौर को लगाया गया है। बता दें कि इससे पहले भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान थे।
Punjab की राजनीति में बीबी जागीर कौर ऐसा नाम है, जिनको कई बार मुसीबतों ने घेरा। बीबी जागीर कौर ने हिम्मत नहीं हारी और डटकर बुुुरे वक्त का सामना किया। धर्म से विशेष जुड़ाव के कारण वे दुसरी बार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रधान बनी है। स्कूल टीचर से शुरू हुआ सफर आज राजनीति में मुकाम हासिल कर चुका है। बीबी जागीर कौर कपूरथला के भुलत्थ हलके से आती हैं।