विधायक सुशील रिंकू दुआरा आज मंगलवार को समाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के अंतर्गत बड़ी हुई (1500 रुुपये महीना) पैंशन के चैक जालंधर वेस्ट में बाबू जगजीवन राम चौक स्थित लक्की पैलेस में एक कार्यक्रम दौरान बांटे गए। इस कार्यक्रम में जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते 23 वार्डों के लगभग ढाई सौ के करीब पेंशन लाभ प्राप्त लोगों को पेंशन के चेक दिए गए।
विधायक सुशील रिंकू का कहना है कि पेंशन की योजना के तहत आते वृद्धावस्था, अपंग और विधवाओं को पेंशन योजना पर वित्तीय सुरक्षा देना मेरा कर्तव्य है। जब लोगों के पास आय का कोई नियमित स्रोत नहीं होता, तो समाजिक सुरक्षा योजना द्वारा पंजाब सरकार यह सुनिश्चित करती है कि लोगों के पास प्रतिष्ठापूर्ण जीवन जीने और अपनी उम्र के बढ़ते वर्षों में अपना जीवन स्तर किसी समझौते के बिना अच्छा बनाए रखने की सुविधा दी जाएं। पेंशन योजना से लोगों को अपना जीवन सुखमय व्यतीत करने के लिए पंजाब की कैप्टन सरकार समय समय पर लोगों की पेंशन में वृद्धि करती रहतीं है। कैप्टन सरकार अपने वायदे के मुताबिक तथा वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए पंजाब में 750 रुपये महीना पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपये महीना कर दिया गया है।