spot_img
HomeBreakingविधायक सुशील रिंकू की मुश्किलें, एक से बढ़कर एक

विधायक सुशील रिंकू की मुश्किलें, एक से बढ़कर एक

spot_img
spot_img

राकेश बौबी✓ ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार  जालंधर वेस्ट विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार एवं मौजूदा विधायक सुशील रिंकू की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। वेस्ट विधानसभा जालंधर से कांग्रेस के मौजूदा तीन तेजतर्रार पार्षद और पार्टी के कुछ सीनियर वर्क्स अंदर खाते रिंकू से नाराज़ चल रहे हैं। सुत्रों अनुसार रिंकू कई बार इन्हें मनाने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन रिंकू इन लोगों को मनाने में कामयाब नहीं हो रहें। जबकि विधानसभा चुनावों में कुछ दिन ही शेष बाकी बचे हैं।

हालांकि नाराज़ पार्षद और नाराज़  सीनियर वर्क्स अपने मुख से कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। लेकिन इन लोगों की नाराज़गी धीरे- धीरे जग- ज़ाहिर हो रही है। नाम ना बताए जानें की शर्त पर एक सीनियर कांग्रेसी नेता का कहना है कि इस चुनावों में सुशील रिंकू का चुनाव जीत पाना असंभव है। क्योंकि सुशील रिंकू को उसके अपने ही साथी चुनावों में समर्थन करने से इन्कार कर रहे हैं। फिलहाल बता दें कि सुशील रिंकू के अपने ही साथी  गुपचुप तरीके से दूसरे उम्मीदवारों से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन सार्वजनिक तौर पर नहीं, अन्दर खाते ही जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल