बॉलीवुड एक्टर और गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि – मेरी पूरी दुनिया से विनती है कि किसान आंदोलन, किसानों और हमारी सरकार का मामला है। इसके बीच में कोई भी ना आए, किसान और केंद्र सरकार आपस में बातचीत करके इसका हल निकालेंगे।
बता दे कि पिछले 20 दिनों से कड़ाक की ठंड में किसानों दुआरा दिल्ली की सड़कों पर केंद सरकार के नए कृषि क़ानून के खिलाफ धरना-प्रदर्शन ज़ारी है। इस धरना-प्रदर्शन के दौरान 20 किसानों की मृत्यु हो चुकी है। लेकिन पंजाब से एक किसान परिवार और गुरदासपुर से पार्लियामेंट मेंबर बॉलीवुड अभिनेत्रा Sunny Deol अभी तक किसानों के समर्थन में नहीं आए। जबकि Sunny Deol का कहना है कि भाजपा की केंद्र सरकार किसानों की हितैषी है और नया कृषि क़ानून किसानों के समर्थन में है।
इसी बात से खुश और Sunny Deol की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए केंद सरकार ने गुरदासपुर पंजाब से बीजेपी सांसद सनी देओल की सुरक्षा में बढ़ोतरी करते हुए सनी देओल को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रधान की गई है। अब उनके साथ केंद्रीय सुरक्षाबलों की टीम मौजूद रहेगी। आईबी की रिपोर्ट और सनी देओल को लेकर थ्रेट परसेप्शन के आधार पर ये सुरक्षा दी गई है। उनके साथ 11 जवान रहेंगे, इसके अलावा दो PSO भी मौजूद रहेंगे।