spot_img
HomeBreakingसनैचिंग और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 4 गिरफ्तार

सनैचिंग और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 4 गिरफ्तार

spot_img
spot_img

Jalandhar :- थाना नंबर 6 के प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि बस स्टैंड चौकी के इंचार्ज मेजर सिंह के साथ बस स्टैंड नज़दीक सतलुज चौक पर नाकाबंदी दौरान मौजूद थे। इसी दौरान न्यू प्रताप नगर अमृतसर के रहने वाले चरणजीत सिंह ने बताया, कि वह जब बस स्टैंड से आटो नंबर पीबी 08 डीजी 3796 में सवार हो कर गुरू नानक मिशन चौक पहुंचा, तो चालक ने सड़क के किनारे आटो रोक लिया। जिसके बाद चालक डिम्पल और आटो में सवार भोला आरोपी ने उसकी जेब से जबरन पर्स निकाल लिया। जिसमे 1500 रुपए की राशि थी। पुलिस के अनुसार दोनो आरोपियों को 800 रुपए की छीनी गई राशि और आटो सहित काबू कर लिया गया है।

पुलिस ने रविन्द्रा डे बार्डिंग स्कूल के बाहर नाकाबंदी के दौरान आरोपी विक्की और सुनील को चोरी के मोटरसाइकिल  सप्लैंडर सहित काबू किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह सनैचिंग और चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए चोरी की अटर्नो स्कूटरी और फैशंन प्लस मोटरसाइकिल ईस्तमाल करते थे।

पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान शमशेर सिंह उर्फ भोला पुत्र जसबीर सिंह, डिंपल पुत्र स्वरूप लाल दोनो वासी घास मंडी, विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की पुत्र राजपाल वासी टावर इन्कलेव, सुनील पुत्र रोशन लाल वासी प्रोफैसर कालोनी के तौर पर बताई जा रही है।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल