spot_img
HomeBreakingसुखबीर बादल भी हुए कोरोना पॉजिटिव, सभी रैलियां स्थगित।

सुखबीर बादल भी हुए कोरोना पॉजिटिव, सभी रैलियां स्थगित।

spot_img
spot_img

चंडीगढ़ :- शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने अभी कुछ दिन पहले ही पंजाब कीं 117 विधानसभा क्षेत्रों में रैलियों का ऐलान किया था, लेकिन आज शाम हल्के बुखार के बाद सुखबीर बादल की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आ गई है। सुखबीर बादल ने खुद इस अपनी कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट का ट्वीटर पर खुलासा किया है। साथ ही पंजाब में होने वाली अकाली दल बादल की सभी रैलियों को 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि इसमें मुकेरियां में कल की रैली भी शामिल है। अब नए सिरे से तारीखों की घोषणा 31 मार्च के बाद की जाएगी।

सुखबीर बादल  दुआरा खुद किए गए ट्वीट में उन्होंन कहा है कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा स्वास्थ्य ठीक है और प्रोटोकॉल के अनुसार मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने अनुरोध किया कि जो लोग पिछले कुछ दिनों से उनके संपर्क में आए हैं, वो खुद को आइसोलेट कर लें। बता दें कि, सुखबीर बादल ने पिछले दो दिनों में दो रैैलियों को संबोधित किया था, एक रैली जलालाबाद की जहाँ  सुखबीर ने खुद को जलालाबाद से उम्मीदवार घोषित किया और दुुुसरी रैैली खेमकरण की जहाँ से सुखबीर ने विरसा सिंह वल्टोहा को खेमकरण से उम्मीदवार घोषित किया था।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल